देवघर:शहर में बेसहारा पशु लोगों के लिए मुसीबत बन गए हैं. कभी सड़क पर घूम रहा कुत्ता लोगों को काट लेता है तो कभी गोवंशीय पशु दुकानों में घुस जाता है. इसको लेकर देवघर बैद्यनाथधाम चैंबर ऑफ कॉमर्स ने नगर निगम प्रशासक से लिखित शिकायत की थी. इस पर उन्होंने आश्वासन दिया था कि कार्रवाई की जाएगी. लेकिन, निगम ने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया. इसके विरोध में शनिवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स ने टॉवर चौक से लेकर आजाद चौक तक मानव शृंखला बनाकर प्रदर्शन किया.
चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने बनाई मानव शृंखला, पशुओं की समस्या की ओर खींचा ध्यान - nigam is not taking initiative for stray animals
शहर में बेसहारा पशु लोगों की मुसीबत बन गए हैं. इस समस्या के निदान की मांग को लेकर चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने शनिवार को प्रदर्शन किया और निगम से मांग की है कि आवारा पशुओं का हल निकाले.
देवघर में आवारा पशुओं से लोग परेशान.
यह भी पढ़ें:एक ऐसी कुर्सी जिस पर बैठकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस घंटों करते थे मंथन, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पंकज पंडित का कहना है कि बाबा धाम आने वाले श्रद्धालु हों या आम लोग सभी बेसहारा पशुओं से परेशान हैं. निगम इसका कोई समाधान नहीं कर रहा है. निगम नहीं सुनेगा तो शहर बंद करेंगे और बाध्य होकर हमें भूख हड़ताल करना होगा.