देवघर: सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस में रखे शव से निकलने वाले दुर्गंध से आसपास के लोगों का रहना दूभर हो गया है. जिससे लोगों में काफी आक्रोश है. इसी समस्या को लेकर महिलाएं सड़क पर उतरीं और पोस्टमार्टम हाउस को हटाने की मांग की.
देवघरः पोस्टमार्टम हाउस के विरोध में सड़क पर उतरे लोग, कहा- शवों के दुर्गंध से जीना हुआ हराम - dead body
देवघर पोस्टमार्डम हाउस के विरोध में आक्रोशित होकर आज सड़को पर उतरी महिलायें, बदबु से हो रहे बच्चे बीमार, अपने ही घर मे भी रहना हुआ दूभर.
प्रदर्शन करते लोग
दुर्गंध से बीमार हो रहे बच्चे
पोस्टमार्टम हाउस का विरोध कर रही महिलाओं का कहना है कि वहां रखे अज्ञात लाश कई दिनों तक पड़े रहते हैं. जो काफी बदबू देती है. आसपास घर है हमलोगों को न ठीक से खाया जाता है और न ही इस भीषण गर्मी में छत पर जा सकते हैं. बच्चे घर मे उल्टियां कर रहे हैं, लोग बीमार पड़ रहे हैं. अगर यही हालत रही तो लोगो को यहां से जाना पड़ जायेगा. हमलोग प्रशासन से मांग करते हैं कि इसकी कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाए.