देवघर: कोविड-19 को लेकर जिले में कोरोना वारियर्स के लिए पीपीई किट उपलब्ध करवाई गई. बता दें कि कई निजी संस्थाओं के जरिए पीपीई किट उपलब्ध करवाई गई है.
वैश्विक महामारी कोविड 19 को लेकर पूरा देश सख्ते में है. ऐसे में देश के प्रधानमंत्री के जरिए 21 दिनों के लॉकडाउन का आह्वान किया था, जिसके बाद लॉकडाउन 2 की भी घोषणा कर दी गई है, जो 3 मई तक रहेगा. ऐसे में सबसे अहम कार्य करने वाला कोरोना वारियर्स सफाई कर्मियों के लिए देवघर के कई निजी संस्थाओं के जरिए पीपीई किट उपलब्ध कराया गया है. ताकि दिन रात काम करने वाले सभी सफाईकर्मी सुरक्षित रह सके.