झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर बाबा मंदिर में तैयारियां पूरी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - बाबा मंदिर में पूजा करेंगे राष्ट्रपति

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज देवघर पहुंचेंगे और बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. उनके दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, राष्ट्रपति के आगमन को लेकर आज मंदिर में आम लोगों के लिए पूजा बंद कर दी है.

President, राष्ट्रपति
डिजाइन इमेज

By

Published : Feb 29, 2020, 12:25 PM IST

देवघर: देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज देवघर पहुंचेंगे और बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. राष्ट्रपति आज 01:05 बजे वायुसेना के विशेष विमान से कुंडा हवाई अड्डा पर उतरेंगे ओर सड़क मार्ग से बाबा मंदिर पहुचेंगे. महामहिम के आगमन को लेकर पूरे मंदिर को फूलों से सजाया गया है. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

जानकारी देते संवाददाता

महामहिम के चेंजिंग रूम से लेकर गर्भ गृह तक रेड कार्पेट बिछाया गया है. इसके साथ ही मंदिर प्रशासन की तरफ से पूजा के सभी सामग्रियों की तैयारी के साथ पुरोहितों को तैयार किया जा रहा है. मंदिर में आम लोगों के लिए पूजा बंद कर दी गई है. इधर, राष्ट्रपति आगमन को लेकर 2 एसपी 10 डीएसपी, 40 इंस्पेक्टर सहित भारी संख्या में पुलिस बल को ड्यूटी पर लगाया गया है. भोजन के बाद राष्ट्रपति 4 बजे कुंडा हवाई अड्डा से रांची के लिए रवाना होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details