देवघर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का 4 फरवरी को देवघर दौरा प्रस्तावित है. देवघर के एकदिवसीय दौरे के दौरान वे जसीडीह के इंडस्ट्रियल एरिया में इफको के नैनो खाद प्लांट की आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा वे जसीडीह के इंडस्ट्रियल एरिया से ही विजय संकल्प रैली का भी शुभारंभ करने वाले हैं.
ये भी पढ़ें:अमित शाह के देवघर दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह, तैयारियों में जुटी है पार्टी
गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में लगातार विकास की गंगा बहाने वाले सांसद निशिकांत दुबे की चर्चा होती रहती है. इनके माध्यम से ही एक वर्ष से लगातार बाबा नगरी में केंद्रीय नेतृत्व के नेता और सेलिब्रिटियों का आगमन जारी है. वहीं विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान पूरे शहर और आसपास के क्षेत्र को भाजपा के झंडे और बैनरों से पाट दिया गया है. नतीजा यह है कि महादेव की नगरी गेरुवा रंग में सराबोर दिख रही है.
गृह मंत्री के कार्यक्रम की तैयारी: इसी क्रम में आगामी 4 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम तय है. ऐसे में तैयारी भी जोरों पर है. वैसे तो यह कार्यक्रम जसीडीह स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में आयोजित होना है, लेकिन पूरे निगम क्षेत्र और जसीडीह एरिया में भाजपा के झंडे और बैनर नजर आ रहे हैं. अमित शाह के आगमन को लेकर जगह-जगह पर विजय संकल्प कार्यक्रम के बैनरों में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की तस्वीरें लगाई गई हैं, जो अपने आप में इनके द्वारा किये गए विकास कार्यों की गाथा का पर्याय है.
अमित शाह के कार्यक्रम का शेड्यूल:बहरहाल, यह तो तय है कि संथाल परगना प्रमंडल में आगामी 2024 में होने वाले चुनावों को लेकर भाजपा गंभीर है. संथाल के सभी लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों में अपना परचम लहराने के लिए भाजपा की जीतोड़ मेहनत भी जारी है. अगर बात करें गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम की तो वे सबसे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा. उसके बाद वे बाबा मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे. मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद वे जसीडीह के इंडस्ट्रियल एरिया पहुंचेंगे, जहां पर इफको के नैनो प्लांट की आधारशिला रखेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे.