झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाबा नगरी में शिवरात्री की तैयारी पूरी, बारात में कई तरह की निकाली जाएगी आकर्षक झांकियां - Tableau will be removed in Deoghar

शुक्रवार को पूरे देश में शिवरात्री मनाई जाएगी. इस अवसर बाबा नगरी देवघर में भी पूरी तैयारी कर ली गई है. शिवरात्री के अवसर पर इस बार कई तरह के आकर्षक झांकियां भी निकाली जाएगी.

Preparations for Shivratri completed in Deoghar
बाबा नगरी में शिवरात्री की तैयारी पूरी

By

Published : Feb 20, 2020, 6:32 PM IST

देवघर: जिले में महाशिवरात्रि धूमधाम से मनायी जाती है. इसे लेकर देवघर के बाबा मंदिर में शिवबारात की तैयारी पूरी हो चुकी है. देवघर में शिवरात्रि महोत्सव समिति भव्य झांकी निकालेगी, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है.

कलाकारों से खास बातचीत

शिवरात्रि को लेकर जिला प्रशासन भी पुरी तरह मुस्तैद है. प्रशासन ने बाबा मंदिर तक जाने के लिए रुट भी तैयार कर लिया है. इस बार बाबा मंदिर सहित शहर के सभी चौक चौराहों पर 2500 से भी अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं. बाबा नगरी में 27वें साल शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस बार शिवरात्रि महोत्सव में निकलने वाली झांकी काफी मनमोहक होगी.

इसे भी पढ़ें:-शिवरात्रि को लेकर DC और SP ने लिया रुट लाइन का जायजा, खराब सड़क को दुरुस्त करने के दिए निर्देश

झांकी में स्वच्छता का संदेश देते हुए कचरा कच्छ को दिखाया जाएगा, तो वहीं पूरे विश्व में मौत का कहर बरपा रहे कोरोना वायरस के अलावा भी सैकड़ों झांकी निकाली जाएगी, जो आकर्षण का केंद्र रहेगा. इस बार की झांकी लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details