देवघर:मधुपुर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी और झारखंड मुक्ति मोर्चा आमने-सामने है. कल यानी शनिवार को मतदान होना है. जिसको लेकर आज देवघर के जसीडीह स्थित कुमैठा स्टेडियम से सभी पोलिंग पार्टी और सुरक्षा कर्मियों को भेजा जा रहा. सभी पोलिंग पार्टी ईवीएम वीवीपैड सहित मतदान के सभी सामग्री लेकर बूथों पर पहुंच रही हैं. जिसको लेकर सुबह से ही जिला के उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री और पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा मौजूद हैं और खुद माॅनिटरिंग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- धनबाद में अवैध कोयला को लेकर छापेमारी, 4 ट्रैक्टर कोयला जब्त
अंतिम के 1 घंटे कोरोना संक्रमित मरीजों से करवाई जाएगी वोटिंग
देवघर उपायुक्त ने कहा है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी बूथों पर जाने वाली पोलिंग पार्टियों को मास्क, पीपीई किट और सैनिटाइजर जैसे किट भी उपलब्ध कराया गया है. जहां मतदाताओं को सोशल डिस्टेंस में रहकर मतदान कराया जाएगा. वहां सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. देवघर पुलिस अधीक्षक की माने तो प्रयाप्त संख्या में सीआरपीएफ, आईआरबी, झारखंड आर्म्स पुलिस और सैफ की तैनाती के साथ जिला बल को भी मतदान केंद्रों पर लगाया गया है, ताकि शांतिपूर्ण मतदान कराया जा सके. साथ ही इन्होंने कहा किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तीन से चार जगह अलग से पुलिस की तैनाती की गई है. बहरहाल, बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए चुनाव आयोग की ओर से अंतिम 1 घंटे पूरी एहतियात के साथ संक्रमित वोटरों को पीपीई किट पहनकर एम्बुलेंस से मतदान केंद्र तक लाया जाएगा और फिर वापस भेज दिया जाएगा. जहां मतदान कर्मी भी पूरी सुरक्षा घेरे में रहकर मतदान कराएंगे.