झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

यहां अटूट है देश की गंगा जमुनी संस्कृति, हिन्दू से ज्यादा मुसलमान बनाते हैं महावीरी पताका - jharkhand news

देवघर में रामनवमी को लेकर जोर-शोर से तैयारी हो रही है. जिले में इस पर्व को लेकर मुसलमानो की मेहनत और आस्था भी हिन्दू धर्म के प्रति देखते बनती है. यहां 200 से ज्यादा ऐसी दुकानें हैं, जहां मुस्लिम पूरी तन्मयता के साथ भगवान हनुमान का पताका बनाते हैं.

पताका बनाते दुकानदार

By

Published : Apr 12, 2019, 9:55 AM IST

देवघर: पूरे देश मे कल यानी रामनवमी के त्योहार मनाया जाएगा. इस त्योहार को लेकर देवनगरी में खासा उत्साह देखा जा रहा है. जिले में इस पर्व को लेकर दूसरे धर्म के लोगों की मेहनत और आस्था भी हिन्दू धर्म के प्रति देखते बनती है. यहां 200 से ज्यादा ऐसी दुकानें है जहां मुस्लिम पूरी तन्मयता के साथ भगवान हनुमान का पताका बनाते है.

जानकारी देते स्थानीय

ये भी पढ़ें-जल्द जमा कर दें हथियार, नहीं तो लाइसेंस होगा रद्द

खास बात ये है कि इस कार्य में ये हिन्दुओं की भावनाओं और पवित्रता का खूब ख्याल रखते है. टेलर इस पर्व के आने के पांच दिन पहले से ही पताका बनाने में जुट जाते है और पताका सिलते हैं. इनकी आस्था धार्मिक सौहार्द की मिसाल पेश करती है.

बहरहाल, इस रामनवमी में छोटे पताखों के साथ-साथ 25 फिट तक का थ्री डी पताका बाजार में उपलब्ध है, जो काफी लोगों को लुभा रही है. वहीं, इसके लिए प्रशासन ने पूरी व्यवस्था कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details