झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर में महाशिवरात्रि को लेकर विशेष तैयारी, उतारे गए 22 मंदिरों के पंचशूल - deoghar

आगामी 4 फरवरी को महाशिवरात्रि है. इसे लेकर प्रसिद्ध बाबा मंदिर में तैयारियां अंतिम चरण में हैं. शिव और पार्वती मंदिर के ऊपर लगे पंचशूलों को छोड़कर बाकी सभी 22 देवी-देवताओं के मंदिर पर लगे पंचशूलों की सफाई कर ली गई है.

जानकारी देते विशाल सागर

By

Published : Mar 1, 2019, 5:04 PM IST

देवघर: आगामी 4 फरवरी को महाशिवरात्रि है. इसे लेकर प्रसिद्ध बाबा मंदिर में तैयारियां अंतिम चरण में हैं. शिव और पार्वती मंदिर के ऊपर लगे पंचशूलों को छोड़कर बाकी सभी 22 देवी-देवताओं के मंदिर पर लगे पंचशूलों की सफाई कर ली गई है.

मान्यता है कि शिव और पार्वती मंदिर के पंचशूल को महाशिवरात्रि से दो दिन पहले उतारा जाता है. फिर भोलेनाथ और माता पार्वती के विवाह से एक दिन पहले पंचशूलों को फिर से पूरी विधि-विधान के साथ स्थापित की जाती है.

जानकारी देते विशाल सागर

इस बीच मंदिर प्रबंधन बोर्ड की तरफ से तमाम मंदिरों की रंगाई-पुताई के साथ ही परिसर की सफाई और रोशनी के भी इंताजम किए जा रहे हैं. इसके अलावा महाशिवरात्रि पर उमड़ने वाली भक्तों के सुलभ दर्शन करने के लिए शीघ्रदर्शनम की व्यवस्था भी रहेगी.

श्रद्धालुओं को परेशानी न हो इसके लिए स्थानीय बीएड कॉलेज परिसर मानसिंघी, सहित क्यू कॉम्प्लेक्स से फुट ओवरब्रिज और संस्कार मंडप तक रूट लाइनिंग के इंताजम किए गए हैं. वहीं, जिला प्रशासन ने जिला पुलिस बल के तमाम अधिकारियों, सुरक्षाबल और मजिस्ट्रेट को चिन्हित स्थानों पर लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details