देवघर:झारखंड सरकार के उत्पाद विभाग की ओर से शराब बेचने के लिए की बहाली निकाली है. शराब दुकान में दुकान प्रभारी और सहायक प्रभारी पद के लिए उत्पाद विभाग ने इंटरव्यू लिया. देवघर के उत्पाद विभाग कार्यालय के बाहर इस नौकरी को पाने के लिए युवक-युवतियों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसमें अप्लाई करने वाले कैंडिडेट का इंटर पास और ग्रेजुएट होना अनिवार्य था. युवा बताते हैं कि कहीं भी वैकेंसी नहीं है. बेरोजगार बैठे हुए हैं. ऐसे में अगर शराब बेचने का भी काम मिलता है, तो हम कर लेंगे. वहीं इस बहली के लिए कई युवतियों ने भी आवेदन भरा और इंटरव्यू में शामिल होने पहुंची.
इसे भी पढ़ें:झारखंड में शराब बेचेगी सरकार! जानिए क्या है नई उत्पाद नीति
कई युवक युवतियां हैं डिप्लोमा डिग्री होल्डर:झारखंड में बेरोजगारी का आलम यह है कि इस नियुक्ति में कई ऐसे युवकों ने हिस्सा लिया जो पोस्ट ग्रेजुएट हैं. कई कैंडिडेट तो डिप्लोमा की डिग्री लिए हैं तो कोई इंटर की पढ़ाई कर रहा है. इंटरव्यू देने आये बेरोजगार युवक-युवतियों का कहना है कि वैकेंसी ना राज्य सरकार दे रही है और ना ही केंद्र सरकार. हमलोग पढ़ लिख कर दर दर की ठोकरें खा रहे हैं. ऐसे में ये नौकरी नहीं करे तो कहां जाए.
छत्तीसगढ़ की तर्ज़ पर बिकेंगी झारखंड में शराब: झारखंड सरकार ने 01 मई से निगम के माध्यम से पूरे राज्य में शराब बेचने का ठेका छतीसगढ़ के आधार पर एक कंपनी को दिया है. जिसके बाद अब शराब बेचने के लिए विभाग की ओर से बहाली निकाली है. जिसमें शराब बेचने के लिए पढ़े लिखे युवा इंटरव्यू दे रहे हैं. उत्पाद विभाग अधीक्षक कमल नयन सिन्हा ने बताया कि 01 मई से नई शराब नीति लागू की जाएगी. इसके तहत जिले के कुल 90 शराब दुकान चलाने के लिए दुकान प्रभारी और सहायक प्रभारी की नियुक्ति की जा रही है. इस पद के लिए कुल 580 युवक और 10 युवतियों को चयनित किया गया है.