देवघर:झारखंड में चल रहे चुनावी दौर में जहां जीत के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है, वहीं प्रशासन भी पूरी तरह से चुनावी तैयारियों में जुट गया है. इसी क्रम में जिला प्रशासन ने गुरूवार को बूथ पोलिंग पार्टियों के लिए ट्रेनिंग का आयोजन किया.
चुनाव की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन, पोलिंग पार्टियों को दी जा रही है ट्रेनिंग
देवघर के दो सीटों देवघर और मधुपुर विधानसभा पर चौथे चरण में 16 दिसंबर को मतदान होने जा रहा है. इसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारियों में जुट गया है.
ये भी पढ़ें: कुंदन पाहन की औपबंधिक जमानत याचिका हुई खारिज, तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से नामांकन किया है दाखिल
दी जा रही है ट्रेनिंग
चौथे चरण के मतदान को लेकर जिला प्रशाशन ने गुरूवार को बूथ पोलिंग पार्टियों के लिए ट्रेनिंग का आयोजन किया. इस दौरान ट्रेनिंग का निरीक्षण करने पहुंची देवघर डीसी नैंसी सहाय ने कहा कि पोलिंग पार्टियों को ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में देवघर जिले के चुनाव में किसी प्रकार की कोई परेशानियों का सामना ना करना पड़े. इसके साथ ही पहले चरण की चुनाव से मिली कुछ नई जानकारियां भी ट्रेनरों को दी जा रही है.