झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में SDM, हटवाए गए राजनीतिक दलों के बैनर-पोस्टर - झारखंड न्यूज

देश में  17वीं लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद प्रशसन भी सख्त हो गया है. 72 घंटे के अंदर ही सदर एसडीएम विशाल सागर एक्शन में आ गए हैं. उन्होंने दलबल के साथ सबसे पहले शहर के भीतर लगे सभी सियासी पोस्टर, बैनर और होर्डिंग्स को हटवा दिया है.

आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में SDM

By

Published : Mar 12, 2019, 9:28 PM IST

देवघर: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान के बाद आचार संहिता लागू हो गया. इसके बाद चुनाव आयोग और जिला प्रशासन भी पूरी तरह तैयार हो गया है. इसी क्रम में एसडीएम ने शहर के सभी जगहों से राजनीतिक पार्टियों के बैनर-पोस्टर हटवाने का काम शुरू करवा दिया है.

हटवाए गए राजनीतिक दलों के बैनर-पोस्टर

देश में 17वीं लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद प्रशसन भी सख्त है. चुनाव की तारीखों कर ऐलान होने के 72 घंटे के अंदर ही सदर एसडीएम विशाल सागर एक्शन में नजर आ गए. उन्होंने दलबल के साथ सबसे पहले शहर के भीतर लगे सभी सियासी पोस्टर, बैनर और होर्डिंग्स को हटवा दिया है.


आदर्श आचार संहिता काउल्लंघन न हो इसके लिए एसडीएम लगातार सभी राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों के साथ बैठक भी कर रहे हैं. इसके साथ ही एसडीएम ने सभी राजनीतिक पार्टियों को चुनाव आयोग के निर्देश का पालन करने की चेतावनी भी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details