देवघर: साइबर अपराध के मामले में देवघर जामताड़ा 2 कहा जाने लगा है. आए दिन जिले में साइबर अपराध के मामले सामने आते रहते हैं. इन साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस कप्तान अश्विनी कुमार सिन्हा ने कमान संभालते ही अभियान शुरू कर दिया. पुलिस की बनाई गई दो टीम, जिसका नेतृत्व साइबर डीएसपी नेहा बाला और हेडक्वार्टर डीएसपी मंगल सिंह जामुदा कर रहे हैं.
इसे भी पढे़ं: देवघरः 42 महिलाओं से एक करोड़ की ठगी करने वाला गिरफ्तार, बिहार से दबोचा गया
देवघर में दिसंबर 2020 से लेकर 4 मार्च तक चलाए गए साइबर के खिलाफ अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि साइबर के खिलाफ इस अभियान में अब तक कुल 44 मामलों का उद्भेदन किया गया है, जिसमें कुल 326 साइबर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है और अभियान अभी जारी है. वहीं गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 7 लाख 76 हजार रुपये, साइबर अपराध में प्रयोग किए गए 556 मोबाइल फोन, 826 सिम कार्ड, 246 एटीएम कार्ड, 224 बैंक पासबुक, 55 चेकबुक, 13 लैपटॉप, 38 मोटरसाइकिल, 17 चार पहिया वाहन, 3 स्वाइप मशीन, 2 माइक्रो पॉश मशीन और 2 राउटर भी बरामद किया गया है.