झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर के पालोजोरी थाना क्षेत्र में पुलिस की छापेमारी, साइबर ठगी के आरोप में दो सगे भाई गिरफ्तार - Deoghar Cyber Police

देवघर और आसपास के इलाके में साइबर अपराधी तेजी से अपना पांव पसार रहे हैं. हालांकि पुलिस इन पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई भी कर रही है. ताजा मामले में पुलिस ने पालोजोरी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर (Police Raid In Deoghar Palojori Area) साइबर ठगी के आरोप में दो सगे भाईयों को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 25, 2022, 12:12 PM IST

देवघरः साइबर पुलिस ने पालोजोरी थाना क्षेत्र से साइबर ठगी के आरोप में दो सगे भाईयों को गिरफ्तार किया (Two Cyber Criminals Arrested in deoghar) है. गिरफ्तार दोनों साइबर ठगों के पास से 10 सिम कार्ड सहित 3.29 लाख नगद बरामद किया गया है. पुलिस मामले में दोनों से गहन पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें-जामताड़ा साइबर थाना की कार्रवाई में अनहोनीः छापेमारी में भगदड़ से एक शख्स की मौत

साइबर ठगी के 32 मामलों में दोनों की है संलिप्तताः इस बाबत साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि साइबर अपराध मामले में गिरफ्तार दोनों सगे भाई हामिद अंसारी और अफरुदीन अंसारी की देश के विभिन्न राज्यों में साइबर ठगी के 32 मामलों में संलिप्तता रही है. साइबर पुलिस ने अफरुदीन के पास से 3.29 लाख रुपये बरामद किया है.

युवाओं को देते थे साइबर अपराध की ट्रेनिंगःसाथ ही पुलिस को यह जानकारी भी मिली थी कि दोनों साइबर ठगी के आरोपी अन्य नए लड़कों को भी साइबर अपराध करने की ट्रेनिंग देते थे. बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते थे और झांसा देकर साइबर अपराध करते थे. बहरहाल पुलिस सभी मामलों में जांच कर रही है.

फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते थे दोनों ठगः पुलिस की पूछताछ में पता चला कि दोनों साइर ठग फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते थे. उनकी बैंक अकाउंट संबंधित निजी सूचनाएं एकत्र कर के उनके खाते से राशि की निकासी कर लेते थे. इसके अलावा फर्जी लिंक और एप डाउनलोड कराने के नाम पर भी निजी जानकारियां प्राप्त कर लेते थे.

देवघर में तेजी से पांव पसार रहे हैं साइबर ठगः देवघर और आसपास के इलाके में इन दिनों साइबर अपराधी तेजी से अपना पांव पसार रहे हैं. इस कारण तेजी से साइबर ठगी के मामले बढ़ रहे हैं. हालांकि पुलिस लगातार इन पर अंकुश लगाने की कोशिश कर रही है. पुलिस जिले में लगातार छापेमारी अभियान चला रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details