झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघरः साइबर जागरूकता को लेकर पुलिस-पब्लिक संवाद, लोगों से सहयोग की अपील - जामताड़ा टू बना साइबर

देवघर में बढ़ते साइबर अपराध को लेकर पुलिस प्रशासन चिंतित है. पुलिस लगातार लोगों को इसके प्रति जागरुक कर रही है. इसी क्रम में पुलिस कप्तान ने पुलिस व जनता के बीच सीधा संवाद का आयोजन कर लोगों से सहयोग की अपील की.

साइबर जागरूकता
साइबर जागरूकता

By

Published : Jan 24, 2021, 3:55 AM IST

देवघरः जिले में साइबर क्राइम को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मधुपुर अनुमंडल के पथरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत कजरा शिव मंदिर परिसर में पुलिस कप्तान द्वारा साइबर अपराध के रोकथाम व जागरूकता को लेकर पुलिस व जनता के बीच सीधा संवाद का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम का उद्घाटन नेताजी सुभाष चंद्र बोस के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया. इस दौरान उपस्थित पुलिस पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

वहीं क्षेत्र के मुखिया चंद्रकिशोर दास समेत अन्य जनप्रतिनिधि द्वारा पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा समेत पुलिस पदाधिकारियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया.

एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने कहा कि जामताड़ा से दोगुना साइबर क्राइम का केस देवघर में दर्ज हैं. साइबर क्राइम एक अपराध ही नहीं बल्कि समाज में एक अविश्वास भी है.

यह भी पढ़ेंःरांचीः 3 घंटे की देरी से रवाना हुई राजधानी एक्सप्रेस, ये रही वजह

महिलाएं साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए संकल्प लें. उन्होंने समाज के लोगों से साइबर अपराध से दूर रहने की अपील की. साइबर अपराध के विरुद्ध आवाज बनें, तब ही इस पर अंकुश लगेगा अपराध का साक्ष्य मिलने के बाद ही जेल भेजा जाता है.

इस मौके पर मधुपुर एसडीपीओ बीएन सिंह,साइबर डीएसपी नेहा बाला,साइबर इंस्पेक्टर संगीत कुमारी, मधुपुर इंस्पेक्टर मनोज मल्लिक,अंचल पुलिस निरीक्षक रतन सिंह,पथरौल थाना प्रभारी मनीष कुमार,मधुपुर महिला थाना प्रभारी रेणु कुमारी आदि पुलिस पदाधिकारी,समेत भाजपा जिला महामंत्री अधीर चन्द्र भैया आदि मौजूद थे.

इस अवसर पर ग्रामीणों ने भी साइबर रोकथाम के प्रति अपनी बातों को रखा और देवघर जिले से साइबर क्राइम को समाप्त करने के लिए महिलाओं को आगे आने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details