देवघरः जिले में साइबर क्राइम को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मधुपुर अनुमंडल के पथरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत कजरा शिव मंदिर परिसर में पुलिस कप्तान द्वारा साइबर अपराध के रोकथाम व जागरूकता को लेकर पुलिस व जनता के बीच सीधा संवाद का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम का उद्घाटन नेताजी सुभाष चंद्र बोस के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया. इस दौरान उपस्थित पुलिस पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
वहीं क्षेत्र के मुखिया चंद्रकिशोर दास समेत अन्य जनप्रतिनिधि द्वारा पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा समेत पुलिस पदाधिकारियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया.
एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने कहा कि जामताड़ा से दोगुना साइबर क्राइम का केस देवघर में दर्ज हैं. साइबर क्राइम एक अपराध ही नहीं बल्कि समाज में एक अविश्वास भी है.