देवघर: जिले में बीते मंगलवार की आधी रात अंजाम दिए गए गोलीकांड के सभी आरोपितों को देवघर पुलिस ने उनके मुकाम तक पहुंचा दिया है. मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर कारतूस समेत उनके महफूज ठिकानों से धर दबोचा था.
खुद थाने पहुंचकर किया सरेंडर
वहीं, तीन बिगड़ैल शहजादे लगातार पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहे थे, लेकिन उनके जुर्म की जड़ें इतनी गहरी नहीं थी और महज 48 घंटों के भीतर पुलिसिया दबिश से परेशान होकर फरार चल रहे तीनों बिगड़ैल शोहजादों ने खुद थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया. वहीं, देवघर पुलिस की मानें तो इस वारदात को अंजाम देनेवाले सभी लड़के पढ़े-लिखे हैं और इनका कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं हैं, लेकिन यह सभी अमीर मां-बाप की बिगड़ैल औलाद हैं.