झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर में लाश को लगा रहा था ठिकाना, पुलिस ने किया गिरफ्तार - देवघर न्यूज

देवघर में एक ठेला चालक के जरिए एक लाश को ठिकाना लगाया जा रहा था. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं, पुलिस मौके पर पहुंचकर ठेला चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

Police arrested one accused in deoghar
पुलिस ने ठेला चालक को किया गिरफ्तार

By

Published : May 1, 2020, 2:43 PM IST

देवघर: जिले में ठेला चालक के जरिए लाश को ठिकाना लगाया जा रहा था, तभी स्थानीय लोगों ने पकड़ा. जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

देवघर में देर शाम नगर थाना क्षेत्र के शहीद आश्रम के समीप एक व्यक्ति ठेला चालक के जरिए कपड़े में लपेटा एक लाश को ठिकाने लगाने के लिए पहुंचा, स्थानीय लोगों ने कहा ठेला चालक के जरिए लाश को जैसे फेंका गया तभी उसी समय ठेला चालक को पकड़ कर थाने को सूचित किया गया. वहीं, मौके पर नगर थाना प्रभारी दलबल के साथ पहुंचे. जिसके बाद ठेला चालक को हिरासत में ले लिया और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें- रांची में दहेज के लोभ ने एक और महिला की ली जान, ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज

वहीं, स्थानीय लोगों के जरिए इस घटना के बाद तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. बहरहाल, नगर थाना पुलिस ने कहा कि हत्या है या कोई और वजह जिसकी पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. हालांकि अभी लाश किसकी है और कौन है इसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details