झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर में पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, एटीएम और सिम कार्ड बरामद - cyber crime in deoghar

देवघर में पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 12 मोबाइल, 4 सिम कार्ड सहित 1 एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं.

Police arrested four cyber criminals in Deoghar
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jun 27, 2020, 10:01 PM IST

देवघर: जिला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. देश के कोने-कोने में घर बैठे डाका डालने वाले चार साइबर अपराधियों को देवघर पुलिस ने धर दबोचा है. जानकारी देते हुए देवघर एसपी पीयूष पांडे ने बताया कि देश के अन्य राज्यों के लोगों को बैंक के कस्टमर केयर अधिकारी बन यूपीआई के माध्यम से लोगों से ठगी करते थे. जिसकी गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग प्रखंड से चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में 2294 पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या, 1889 संक्रमित हैं प्रवासी मजदूर

इसमें से दो सगे भाई हैं और सभी का पुरानी आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. जिनके पास से 12 मोबाइल फोन, 4 सिम कार्ड, 1 एटीएम कार्ड बरामद किया गया है. देवघर एसपी द्वारा गठित पुलिस टीम को एक बार फिर सफलता हाथ लगी है और चार साइबर अपराधी को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है. लगातार साइबर अपराधियों पर लगाम लगाने को लेकर छापेमारी कर साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी से सभी साइबर अपराधियों में हड़कंप है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details