झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधायक प्रदीप यादव ने पूर्व जेवीएम कार्यकर्ताओं संग की बैठक, जल्द ही नई पार्टी का कर सकते हैं गठन

देवघर में पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव और पूर्व जेवीएम कार्यकर्ताओं ने बैठक की. इस दौरान जेवीएम से निष्कासित प्रदीप यादव ने कहा कि वह बाबूलाल मरांडी पर टिप्पणी नहीं करना चाहेंगे. कार्यकर्ताओं ने इस दौरान कहा कि उन्होंने जेवीएम के साथ अपनी जवानी बिता दी लेकिन अंजाम के वक्त उन्हें पार्टी ने धोखा दे दिया.

पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने पूर्व जेवीएम कार्यकर्ताओं संग की बैठक, जल्द ही नई पार्टी की कर सकते हैं गठन
कार्यकर्ता सम्मेलन

By

Published : Feb 10, 2020, 8:52 PM IST

Updated : Feb 10, 2020, 9:33 PM IST

देवघरः बाबा नगरी के एक होटल के सभागार में पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने पूर्व जेवीएम कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में देवघर जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष के साथ-साथ दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. पूर्व जेवीएम के कार्यकर्ताओं ने इस दौरान कहा कि जेवीएम में 14 वर्षों तक रहकर उन्होंने जवानी कुर्बान कर दी, लेकिन अंत में मौके पर पार्टी ने उनके साथ धोखेबाजी की.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- रांचीः 17वीं पुलिस ड्यूटी मीट का शुभारंभ, राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने किया विधिवत उद्घाटन

इस दौरान पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि उनके कार्यकर्ताओं ने हमेशा से उनका साथ दिया है और आगे भी उम्मीद करते हैं. उन्होंने बाबूलाल मरांडी पर कोई भी टिप्पणी नहीं की और कहा कि बाबूलाल अपने बारे में खुद बताएंगे. प्रदीप यादव ने बैठक कर सभी कार्यकर्ताओं को साथ देने के लिए आभार प्रकट किया. नई पार्टी बनाने को लेकर उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर तस्वीर साफ हो जाएगी. वहीं कार्यकर्ताओं ने भी मौके पर प्रदीप यादव का साथ देने की बात कही. कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे अपनी नीति और सिद्धांत पर बने रहेंगे और प्रदीप यादव का साथ देते रहेंगे.

Last Updated : Feb 10, 2020, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details