देवघरःबाबानगरीमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट से कुल 18500 करोड़ की 26 परियोजनाओं का शुभारंभ किया. बाबा बैद्यनाथ धाम का विस्तार किया जाएगा. देवघर एम्स के ओपीडी सेवा का भी उद्घाटन किया गया. चार सौ एक करोड़ की लागत से देवघर एयरपोर्ट को पीएम ने जनता के लिए समर्पित किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने 12 योजनाओं का रिमोट दबाकर के शिलान्यास किया. हरिहरगंज पड़वा मोड़ तक की फोरलेन इकाई, गढ़वा बाईपास का निर्माण, जिससे उत्तर प्रदेश जाने वाले को राहत मिलेगी. रांची में कचहरी से पिस्का मोड़ तक एलिवेटेड रोड और रांची रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण की योजना का शिलान्यास किया.
ये भी पढ़ें-नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया ऐलान, देवघर के बाद जल्द शुरू होंगे बोकारो, जमशेदपुर और दुमका से उड़ान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बाबा धाम आकर मन प्रसन्न हो जाता है. आज देवघर से झारखंड के विकास को गति देने का अवसर मिला है. बाबा विश्वनाथ की कृपा से आज 16 हजार करोड़ से ऊपर की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है. इससे झारखंड के विकास और आधुनिक कनेक्टिविटी को गति मिलेगी. देवघर एयरपोर्ट और देवघर एम्स का सपना हम लोगों ने बहुत लंबे समय से देखा है अब यह सपना साकार हो रहा है. इन परियोजनाओं के पूरा होने से झारखंड के लाखों लोगों को व्यापार, रोजगार मिलेगा. स्वरोजगार के लिए भी यहां पर काफी अवसर पैदा होंगे. जिन परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास झारखंड में हुआ है यह कहने के लिए झारखंड की बात है लेकिन इनका बिहार और पश्चिम बंगाल को भी सीधा लाभ मिलेगा. आज झारखंड की शुरू की गई परियोजनाएं पूर्वी भारत के विकास को गति देंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 8 सालों में देश सिर्फ विकास के लिए काम कर रहा है. रोडवेज, एयरवेज, वाटर बेस पर ही काम किया जा रहा है. जिन रोड परियोजनाओं का शिलान्यास उद्घाटन हुआ है. इससे बिहार और पश्चिम बंगाल की कनेक्टिविटी बढ़ेगी, मिर्जाचौकी से जिस फोरलेन की शुरुआत की जा रही है यह झारखंड के विकास को गति देगी. पलामू गुमला से छत्तीसगढ़ तक पहुंच बहुत आसान हो जाएगी. जो भी परियोजनाएं आज शुरू की गई हैं, इनका सीधा असर झारखंड के औद्योगिक विकास और उसकी परियोजनाओं पर पड़ेगा.
ये भी पढ़ें-शिव भक्त पीएम नरेंद्र मोदी ने बाबा मंदिर में की पूजा अर्चना, बैद्यनाथ धाम में पूजा करने वाले पहले प्रधानमंत्री
पीएम ने कहा कि आज से 4 साल पहले देवघर एयरपोर्ट के शिलान्यास का अवसर मिला था, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है. झारखंड से 500000 लोगों का हवाई मार्ग से हर साल आवागमन होगा. यह झारखंड के लिए बड़ी बात है. उड़ान योजना को चालू करके लोगों को काफी सुविधाएं दी गई हैं उड़ान योजना से पूरे देश में लगभग एक करोड़ लोगों ने हवाई जहाज से यात्रा की. इनमें से अधिकांश ऐसे लोग हैं जिन्होंने पहली बार एयरपोर्ट देखा और हवाई जहाज में यात्रा की. देश की जनता ने उड़ान के लिए एक कुर्सी की पेटी बांधना सीख लिया है यह काफी खुशी की बात है. बोकारो और दुमका के एयरपोर्ट के निर्माण पर भी काम चल रहा है झारखंड में आने वाले समय में कनेक्टिविटी और मजबूत होगी.
बाबा बैद्यनाथ धाम में प्रसाद योजना के तहत आधुनिक योजना के विकास पर काम किया जा रहा है. इस तरह की आधुनिक सुविधाएं आदिवासी क्षेत्र में यहां की पूरे तकदीर को बदलने जा रही हैं. अभाव को अवसर में बदलने के लिए हम लोग काफी तेजी से काम कर रहे हैं. सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सब का प्रयास की योजना पर हम लोग काम कर रहे हैं. 18000 से ज्यादा गांवों को बिजली से जोड़ दिया गया है, जो दुर्गम क्षेत्र पिछड़े और आदिवासी क्षेत्रों में चीजें नहीं पहुंचती थी उसे भी हम लोगों ने ठीक करने का काम किया है. 8 साल में इसे मिशन मोड में किया गया है. बड़ी स्वास्थ्य सेवाओं को हम लोगों ने गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए काम करना शुरू किया है. देवघर एम्स से स्वास्थ्य सुविधाएं बिहार झारखंड और पश्चिम बंगाल के जनजातीय समुदाय के लोगों को मिल रही हैं. गरीब लोगों तक व्यवस्थाएं पहुंच जाती हैं तो यही देश के समग्र विकास के लिए आगे जाता है. झारखंड की सभी जनता को सभी लोगों को मैं शुभकामनाएं देता हूं.
ये भी पढ़ें-देवघर एयरपोर्ट उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने किया रोड शो, सड़क के दोनों तरफ लोगों की दिखी भारी भीड़
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ सीएम हेमंत सोरेन ने इंडिगो के सीईओ को झंडा देकर देवघर एयरपोर्ट से पहले विमान को उड़ान भरने की अनुमति दी. प्रधानमंत्री ने देवघर से कोलकाता के लिए पहली उड़ान को झंडी दिखाई, इंडिगो की एयरबस 321 ने देवघर से पहली उड़ान भरी.
सीएम हेमंत सोरेन का संबोधनः देवघर एयरपोर्ट के उद्गाटन समारोह में सीएम हेमंत सोरेन मंच पर मौजूद रहे. उन्होंने राज्यपाल और पीएम का अभिवादन किया. मैं झारखंड की धरती पर पीएम नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करता हूं. झारखंड के लिए आज का दिन काफी ऐतिहासिक दिन है, सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में जो सपना देखा था, वह आज पूरा हो रहा है. यह बहुत खुशी की बात है और हमारे उस सपने को पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरा किया है.
सीएम हेमंत सोरेन का संबोधन सीएम हेमंत सोरेन ने कहा किसी भी राज्य के लिए आवागमन की संरचना विकास को गति देती है और अब जो कुछ हो रहा है. उसमें पीएम मोदी की बड़ी भूमिका है, झारखंड राज्य विकास की गति में रुक गया था, बाहर हो गया था लेकिन अब थोड़ा हिलना डुलना शुरू कर दिया है, देवघर एयरपोर्ट का सपना हम लोगों ने 2010 में देखा था जो आज जाकर पूरा हो रहा है और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण पूरी हुई है. आज 16 हजार करोड़ की जिस योजना का शुभारंभ या फिर शिलान्यास होने जा रहा है जो झारखंड की विकास को गति देगा. देश को अग्रणी बनाने में झारखंड वर्षों से अपना योगदान देता रहा है, लोहा, कोयला सब अपने गर्भ से देता रहा है, देवघर एयरपोर्ट को बनाने में 300 परिवार विस्थापित हुए हैं उन लोगों की भी भूमिका काफी अहम है और मैं पूरे परिवार को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं कि आज झारखंड एयरपोर्ट चालू हुआ है जिसमें उनकी भूमिका है. केंद्र का सहयोग मिलता रहा और जनता का सहयोग मिलता रहा तो आने वाले समय में झारखंड देश के सबसे अग्रणी राज्यों में जाकर खड़ा होगा.
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ज्योतिरादित्य सिंधिया का संबोधनः इससे पहले नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी लोगों को संबोधित किया. मंच से नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि देवघर से 14 नए रूट शुरू होंगे. बोकारो, जमशेदपुर और दुमका के एयरपोर्ट को भी चालू करेंगे, झारखंड में प्रतिदिन साढ़े 7000 यात्रियों का आना-जाना होता. प्रतिदिन 56 हवाई जहाज का आना-जाना झारखंड से होता है, देवघर से रांची देवघर से पटना और देवघर से दिल्ली के लिए उड़ाने चलेंगे.