देवघर: 19 मई को संथाल परगना की तीन सीटों पर होने वाले चुनाव से पहले बीजेपी ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. दूसरी तरफ गोड्डा संसदीय सीट से तीसरी बार चुनाव मैदान में डटे डॉ निशिकांत दुबे भी दिन रात एक करके जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं.
इस बीच तमाम सियासी दांव पेंच और आरोप प्रत्यारोप के बीच 15 मई को देवघर में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम बीजेपी के लिए संजीवनी साबित हो सकता है. इस बाबत रविवार को देवघर के तमाम आलाधिकारी सहित एसपीजी की टीम ने पीएम के प्रस्तावित सभास्थल और एयरपोर्ट पर निरीक्षण किया.