झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

15 मई को देवघर में गरजेंगे पीएम मोदी, 19 मई को होगा अंतिम चरण का मतदान - देवघर न्यूज

19 मई को होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी बीच 15 मई को पीएम मोदी देवघर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पीएम दौरे को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है.

पीएम दौरे को लेकर तैयारियां शुरू

By

Published : May 12, 2019, 11:34 PM IST

देवघर: 19 मई को संथाल परगना की तीन सीटों पर होने वाले चुनाव से पहले बीजेपी ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. दूसरी तरफ गोड्डा संसदीय सीट से तीसरी बार चुनाव मैदान में डटे डॉ निशिकांत दुबे भी दिन रात एक करके जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं.

पीएम दौरे को लेकर तैयारियां शुरू

इस बीच तमाम सियासी दांव पेंच और आरोप प्रत्यारोप के बीच 15 मई को देवघर में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम बीजेपी के लिए संजीवनी साबित हो सकता है. इस बाबत रविवार को देवघर के तमाम आलाधिकारी सहित एसपीजी की टीम ने पीएम के प्रस्तावित सभास्थल और एयरपोर्ट पर निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें-धनबाद में फिर से कांग्रेस की कीर्ति फैलाने के इरादे से आए हैं 'आजाद', जानिए उन…

इस मौके पर बीजेपी के प्रवक्ता अनंत ओझा के अलावा बीजेपी के जिला अध्यक्ष समेत तमाम पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. अनंत ओझा ने कहा कि देवघर में होने जा रही पीएम की सभा ऐतिहासिक होगी. पूरे संथाल में मोदी के समर्थक और प्रशंसक यहां भारी संख्या में सुनने पहुंचेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details