देवघर: जिले में 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर देवघर परिवहन विभाग सख्त हो गया है. लगातार प्रचार प्रसार और जागरूकता के साथ-साथ अब कई नियमों को लागू कर दिया गया है. सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर एक तरफ जहां जागरूकता फैलाई जा रही है. वहीं अब बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट बांधे वाहन चालकों को डीजल-पेट्रोल भी नहीं दिया जाएगा.
देवघर के तमाम पेट्रोल पंपों पर पोस्टर, बैनर के माध्यम से लोगों को बताया जा रहा है कि बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट बांधे पेट्रोल-डीजल नहीं दिया जाएगा. जिसका देवघर में असर दिखने लगा है. स्थानीय लोग भी मानते हैं कि सड़क सुरक्षा सप्ताह में चलाया जा रहा जागरूकता अभियान, जिला प्रशासन की एक अच्छी पहल है. लोगों को खुद की और परिवार के लोगों के लिए हेलमेट या सीट बेल्ट जरूर लगानी चाहिए. हालांकि लोगों में जागरूकता की कमी जरूर है, लेकिन मगर खुद की सुरक्षा जरूरी है.