देवघरः बिहार के बांका से रविवार रात जिले के रिखिया थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका से मिलने आए युवक को युवती के परिजनों ने बंधक बना लिया. इसके बाद अगले दिन सोमवार सुबह गुस्साए परिजनों ने उसे बिजली के पोल से बांधकर जमकर पीटा. एक जनप्रतिनिधि की पहल पर पंचायत और मोअज्जिज लोगों के हस्तक्षेप के बाद लोगों ने किसी तरह युवक को मुक्त किया. इसके बाद पीड़ित अपने गांव चला गया.
देवघरः प्रेमिका से मिलने बिहार से आए युवक को बिजली के खंभे में बांधकर पीटा, तमाशा देखते रहे ग्रामीण
बिहार के बांका से प्रेमिका से मिलने देवघर आए एक युवक को रविवार को युवती के परिजनों ने पकड़ लिया. इसके बाद उसे रात भर एक कमरे में बंधक बनाकर रखा गया. सोमवार सुबह गुस्साए परिजनों ने उसे बिजली के खंभे से बांधकर जमकर पीटा. इस बीच वहां पहुंचे ग्रामीण तमाशा देखते रहे और वीडियो बनाते रहे.
देवघर में युवक की पिटाई
इसे भी पढ़ें-कोविड-19 बढ़ते संक्रमण के बीच कम है झारखंड में मोर्टेलिटी रेट, राष्ट्रीय औसत से है लगभग आधी
इससे पहले हंगामा होता देख तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. वे घटना का वीडियो बनाते रहे पर हस्तक्षेप नही किया. बाद में ग्रामीणों ने इस वीडियो को कर दिया गया. अब यह वीडियो जिले भर में चर्चा में है. युवक को लगभग 5 से 6 घंटे पीटा गया पर ग्रामीण सिर्फ तमाशा देखते रहे. बाद में मामले का वीडियो बनाकर ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
Last Updated : Sep 7, 2020, 2:04 PM IST