झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ट्रक और ऑटो में सीधी टक्कर, बच्ची समेत 5 लोग घायल, 3 की हालत गंभीर - ईटीवी भारत न्यूज

देवघर के लालगढ़ में सड़क दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए हैं. यह दुर्घटना ट्रक और ऑटो में हुई. हादसे में तीन लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

हादसे वाली जगह

By

Published : Jul 16, 2019, 7:08 AM IST

देवघर: सारठ के लालगढ़ के पास ट्रक और ऑटो की आमने-सामने से भिड़त हो गई. जिसमें ऑटो चालक समेत पांच लोग घायल हो गए. ऑटो में करीब सात से आठ लोग थे. इस दौरान सारठ की ओर से आती तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी.

देखें पूरी खबर

ये भी देखें- बाघमारा में धड़ल्ले से चल रहा अवैध बालू का कारोबार, प्रशासन की कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप


इस दुर्घटना में तीन वर्ष की बच्ची बबीता, दो महिला, एक पुरुष और ऑटो चालक घायल हो गए. घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को देने के साथ-साथ सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया.


जहां घायल चिंतामनी देवी, बदरूल शेर और बच्ची बबीता की हालत गंभीर बताई जा रही है. चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. वहीं, पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है, जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details