देवघर: सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस में रखे अज्ञात शवों की सड़ांध से लोग काफी परेशान हैं. अस्पताल के नजदीक इतनी बदबू आती है कि गुजरने वालों को नाक बंद करके ही गुजरना पड़ता है. इस परेशानी से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है.
सदर अस्पताल में अज्ञात शवों को चार पोस्टमार्टम हाउस में रखा जाता है, और इस भीषण गर्मी के कारण शव सड़ जाती है, जिसके गंध से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय वार्ड पार्षद बताते हैं कि पोस्टमार्टम हाउस यहां बनने से लोगों को असुविधा हो रही है.
वार्ड पार्षद रवि कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम हाउस में रखे शव की सड़ांध से आसपास के लोगों के घर कोई मेहमान आना नहीं चाहते. इस गंध के वजह से यहां कोई रिश्ता भी नहीं करना चाहता है. उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का भी आरोप लगाया.
जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम हाउस बने कई वर्ष हो गए लेकिन आज तक डीप फ्रीजर नहीं लगाया गया है, जिसका परिणाम आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. वहीं इस मामले पर जब सिविल सर्जन से सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि अज्ञात शव को 72 घंटे रखा जाता है उसके बाद डिस्पोजल किया जाता है.