झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पोस्टमार्टम हाउस में रखे शवों की सड़ांध से परेशान लोग, आसपास के मुहल्ले में लोग नहीं करना चाहते रिश्ते - ईटीवी झारखंड न्यूज

सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखे अज्ञात शवों की सड़ांध से लोग काफी परेशान हैं. अस्पताल के नजदीक इतनी बदबू आती है कि गुजरने वालों को नाक बंद करना पड़ता है. इस परेशानी से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. स्थानीय वार्ड पार्षद बताते हैं कि पोस्टमार्टम हाउस यहां बनने से लोगों को असुविधा हो रही है.

पोस्टमार्टम हाउस से लोग परेशान

By

Published : Jun 25, 2019, 1:49 PM IST

Updated : Jun 25, 2019, 2:36 PM IST

देवघर: सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस में रखे अज्ञात शवों की सड़ांध से लोग काफी परेशान हैं. अस्पताल के नजदीक इतनी बदबू आती है कि गुजरने वालों को नाक बंद करके ही गुजरना पड़ता है. इस परेशानी से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है.

देखें पूरी खबर

सदर अस्पताल में अज्ञात शवों को चार पोस्टमार्टम हाउस में रखा जाता है, और इस भीषण गर्मी के कारण शव सड़ जाती है, जिसके गंध से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय वार्ड पार्षद बताते हैं कि पोस्टमार्टम हाउस यहां बनने से लोगों को असुविधा हो रही है.

वार्ड पार्षद रवि कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम हाउस में रखे शव की सड़ांध से आसपास के लोगों के घर कोई मेहमान आना नहीं चाहते. इस गंध के वजह से यहां कोई रिश्ता भी नहीं करना चाहता है. उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का भी आरोप लगाया.

जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम हाउस बने कई वर्ष हो गए लेकिन आज तक डीप फ्रीजर नहीं लगाया गया है, जिसका परिणाम आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. वहीं इस मामले पर जब सिविल सर्जन से सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि अज्ञात शव को 72 घंटे रखा जाता है उसके बाद डिस्पोजल किया जाता है.

Last Updated : Jun 25, 2019, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details