झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर के टाभाघाट पंचायत की मुखिया पर मनामानी का आरोप, डीसी की गई शिकायत

देवघर के टाभाघाट पंचायत के मुखिया पर अधिकांश सरकारी योजनाओं का लाभ अपने ही परिवार के लोगों को देने का आरोप लगा है. इस संबंध में पंचायत के लोगों ने देवघर उपायुक्त को एक शिकायत पत्र भी दिया है.

देवघर: मुखिया की चल रही मनमानी
people accused mukhiya for benefiting his family in deoghar

By

Published : Sep 30, 2020, 7:42 PM IST

देवघर: जिले के टाभाघाट पंचायत के मुखिया नूरजहां बीबी की ओर से अधिकांश सरकारी योजनाओं का लाभ अपने ही परिवार के लोगों को उपलब्ध कराने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पंचायत के लोगों ने देवघर उपायुक्त को एक शिकायत पत्र दिया है. इसके जरिये पंचायत की मुखिया नूरजहां बीबी के खिलाफ उचित कार्रवाई की अपील की गई है.

देखें पूरी खबर

उपायुक्त को सौंपे गए शिकायत पत्र में पंचायत के लोगों ने खासकर प्रधानमंत्री आवास योजना में भारी गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है. इसके माध्यम से बताया गया है कि मुखिया ने सभी नियमों को ताख पर रखकर अपने ही सगे-संबंधियों के बीच योजना का आवंटन किया है, जिससे वास्तविक लाभुकों के अधिकारों का हनन हुआ है.

ये भी पढ़ें-रांचीः अपराधियों के साथ हुई हाथापाई में नामकुम प्रभारी और DSP घायल, 8 अपराधी गिरफ्तार

इधर, मुखिया ने उनके ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. मुखिया का कहना है कि इस मामले में उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. पूरे मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए उपायुक्त ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं. उपायुक्त ने कहा है कि मामले में सत्यता पाए जाने पर मुखिया के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details