झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Vande Bharat Express: ट्रायल रन के दौरान जसीडीह पहुंची पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, लोगों में दिखा जबरदस्त उत्साह - जसीडीह के स्टेशन मास्टर रवि शेखर

पटना से हावड़ा के बीच प्रस्तावित वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल सफल रहा. ट्रेन निर्धारित समय पर लगभग 11:00 बजे जसीडीह स्टेशन पहुंची. वहीं वंदे भारत एक्सप्रेस की एक झलक पाने के लिए जसीडीह स्टेशन पर लोगों में होड़ मच गई. इस ट्रेन का परिचालन शुरू होने से संताल परगना के कई जिलों के लोगों को फायदा होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 5, 2023, 4:27 PM IST

देवघर:पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल रन शुक्रवार को किया गया. ट्रायल रन के दौरान ट्रेन सुबह 8:00 बजे पटना से रवाना हुई थी, जो 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लगभग सुबह लगभग 11:00 बजे जसीडीह स्टेशन पहुंची. इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जसीडीह स्टेशन पर उमड़ी थी.

ये भी पढ़ें-आरपीएफ ने ट्रेन से बरामद किए 82 मिट्ठू, साउथ बिहार दुर्ग एक्सप्रेस से ले जाया जा रहा था पश्चिम बंगाल

ट्रेन के जसीडीह पहुंचते ही लोगों में सेल्फी लेने की मची होड़ः वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के जसीडीह पहुंचते ही स्टेशन पर मौजूद लोगों ने वंदे भारत ट्रेन का स्वागत किया. इस दौरान लोगों में वंदे भारत ट्रेन के साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई. उत्साह से लबरेज लोग ट्रेन के पहुंचते ही नारे लगाने लगे. पूरा स्टेशन परिसर भारत माता की जय के उद्घोष से गुंजायमान हो गया. वहीं रेलवे पुलिस फोर्स भीड़ को नियंत्रित करने में जुटे रहे. इस अवसर पर जसीडीह स्टेशन के कई वरीय अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.

जल्द संताल परगना के लोगों को मिलेगी हाई स्पीड ट्रेन की सुविधाःमौके पर मौजूद जसीडीह के स्टेशन मास्टर रवि शेखर ने बताया कि पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस के सफल ट्रायल के बाद जल्द जसीडीह स्टेशन से यात्रियों को हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस की सुविधा मिलेगी. जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन होगा. उन्होंने बताया कि ट्रेन का ट्रायल सफल रहा है. यह ट्रेन पटना से सुबह 8:00 बजे खुली थी और पटना सिटी, मोकामा, लक्खीसराय होते हुए लगभग 11 बजे जसीडीह पहुंची. उन्होंने बताया कि जसीडीह से हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का मात्र आसनसोल स्टेशन पर ठहराव होगा. ट्रायल के दौरान ट्रेन की अधिकतम स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा है. ट्रैक जब ट्रेन के अनुरूप हो जाएगी, तब वंदे भारत की स्पीड और बढ़ा दी जाएगी.

जसीडीह से पटना और हावड़ा पहुंचने में लगेगा कम वक्तःगौरतलब हो कि संथाल परगना का द्वार कहे जाने वाले जसीडीह स्टेशन को अब जल्द ही हाई स्पीड ट्रेन की सौगात के रूप में वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है. वंदे भारत ट्रेन का नियमित परिचालन शुरू होने से जसीडीह से पटना और हावड़ा जाने वाले यात्रियों को अब पहले से आधा समय लगेगा. जसीडीह के यात्री महज दो से ढाई घंटे में जसीडीह से पटना या कोलकाता पहुंच सकेंगे. बताते चलें कि वंदे भारत ट्रेन में कुल 8 कोच हैं. जिसमें एक इंजन और पांच जनरल बोगी के साथ दो एग्जीक्यूटिव चेयर कार मौजूद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details