देवघर: जिले में आंधी-बारिश से जनजीवन प्रभावित है. आंधी के कारण कई स्थानों में पेड़ गिर गए. इसी क्रम में देवघर में एक टोटो (ई-रिक्शा) पर पेड़ गिर गया. जिसमें टोटो पर सवार एक यात्री घायल हो गया है. वहीं टोटो चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचायी. वहीं घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. लोग राहत-बचाव कार्य में जुट गए.
ये भी पढ़ें-देवघर में तालाब में मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस
टोटो पर गिरा पेड़, यात्री घायलः जानकारी के अनुसार टोटो पर सवार होकर यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन जा रहा था. इसी क्रम में यह हादसा हो गया. जिसमें टोटो पर बैठा यात्री घायल हो गया है. घायल यात्री को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल देवघर पहुंचाया गया. जहां पर ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने घायल का इलाज किया.
सत्संग कॉलेज के पास हुई घटनाः वहीं घटना के संबंध में टोटो चालक ने बताया कि सवारी को लेकर देवघर से जसीडीह स्टेशन जा रहे थे. इसी क्रम में जैसे ही सत्संग कॉलेज के पास पहुंचे तो टोटो के ऊपर ही पेड़ गिर गया. जिसमें यात्री घायल हो गया है.
देवघर-दुमका मार्ग पर पेड़ गिरने से आवागमन बाधितः वहीं दूसरी घटना देवघर-दुमका मुख्य मार्ग के तीर नगर गांव के पास हुई है. जहां सड़क पर पेड़ गिरने से मुख्य मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया. पेड़ गिरने की सूचना पर स्थानीय लोग पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ को रास्ते से हटाया गया. इसके बाद वाहनों का आवागमन शुरू हो सका.
प्रशासन ने जरूरी एहतियात बरतने की अपील कीः हालांकि आंधी-बारिश को लेकर देवघर उपयुक्त विशाल सागर ने पूर्व में ही सूचना जारी कर जिलेवासियों को अलर्ट कर दिया था. लोगों से जरूरी एहतियात बरतने की अपील की गई थी. अनावश्यक घर से नहीं निकले की अपील की गई थी.