झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर के सभी मंदिरों के शीर्ष पर चढ़ा पंचशूल, गठबंधन शुरू - देवघर में पूरी विधि विधान के साथ पंचशूल की पूजा हुई

देवघर में पूरी विधि विधान के साथ पंचशूल की पूजा हुई. इसके बाद पंचशूल को सभी मंदिरों के शीर्ष पर चढ़ा दिया गया. वहीं सरदार पंडा ने गठबंधन परंपरा शुरू कराई.

देवघर के सभी मंदिरों के शीर्ष पर चढ़ा पंचशूल, गठबंधन शुरू
पंचशूल

By

Published : Feb 20, 2020, 8:02 PM IST

देवघरः महाशिवरात्रि के दो दिन पहले प्राचीन परंपरा के अनुसार बाबा भोलेनाथ ओर माता पार्वती मंदिर का पंचशूल पूरे विधि विधान ओर मंत्रोचार के साथ उतारा गया था. जिसकी साफ सफाई के बाद सरदार पंडा ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की. पूजा के बाद फिर से शीर्ष पर चढ़ा दिया गया.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें-बासुकीनाथ मंदिर में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने की पूजा-अर्चना, राज्य को साक्षर बनाने का मांगा आशीर्वाद

22 मंदिरों में बाबा मंदिर और पार्वती मंदिर छोड़ बाकी सभी मंदिरों का पंचशूल पहले ही उतार लिया जाता है और आज के दिन फिर से सभी मंदिरों के शीर्ष पर चढ़ा दिया जाता है. बहरहाल, बाबा मंदिर और माता पार्वती मंदिर का पंचशूल उतारने के बाद गठबंधन बंद हो जाता है. ऐसे में जब शीर्ष पर पंचशूल चढ़ा दिया जाता है, तो बाबा मंदिर के सरदार पंडा की ओर से पहला गठबंधन कराया जाता है, फिर आम लोगों के लिए शुरू की जाती है. ऐसे में इस दृश्य को देखने हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़ते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details