देवघरः अब वह दिन दूर नहीं जब राज्य के सबसे बड़े अस्पताल एम्स में मरीजों का इलाज शुरू हो जाएगा. रविवार को AIIMS का ओपीडी भवन का हैंड ओवर दिया जाएगा. इसके बाद मशीनें इंटॉल होंगी और मार्च के महीने से इलाज शुरू हो जाएगा.
देवघरः AIIMS की ओपीडी बिल्डिंग प्रबंधन को होगी हैंडओवर, मार्च से शुरू होगा इलाज
देवघर में बने AIIMS की ओपीडी बिल्डिंग रविवार को प्रबंधन को हैंड ओवर कर दी जाएगी. भवन हैंडओवर होने के बाद देवीपुर के इस एम्स में मार्च से मरीजों का इलाज शुरू कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- खिलौने बनाकर चीन को चुनौती दे रहीं देवघर की महिलाएं, देश के दूसरे राज्यों को भी कर रहीं सप्लाई
जानकारी देते हुए देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि देवीपुर में बन रहे एम्स का ओपीडी का भवन हैंड ओवर कर दिया जाएगा. इसे लेकर शनिवार को एम्स डायरेक्टर और जिला प्रशासन के साथ समन्वय बैठक हुई. जिसमें जसीडीह स्टेशन से मरीजों के आने-जाने को लेकर स्थानीय ऑटो और बस एसोसिएशन से बात करने की बात कही गई. इसके अलावा एम्स के वेस्ट मेनेजमेंट को लेकर भी नगर निगम के साथ बैठक की जाएगी. एम्स में इलाज की शुरुआत को लेकर स्थानीय लोगों में काफी खुशी है. वहीं, बताते है कि देवघर सहित पूरे संताल परगना और बिहार बंगाल राज्यों के लोगों को इससे फायदा मिलेगा जो राम बाण साबित होगा.