देवघर: जिले के देवीपुर में बन रहे एम्स का निर्माण कार्य तेजी से कराया जा रहा है. जिला प्रशासन और एम्स के अधिकारियों की ओर से समन्वय स्थापित कर सभी कमियों को पूरा कराया जा रहा है, ताकि एम्स में निर्माणाधीन भवनों का निर्माण कार्य तेजी से पूरा हो सके. इससे जल्द यहां ओपीडी शुरू किए जाने की संभावना बढ़ गई है.
ओपीडी जल्द शुरू करने की तैयारी
एम्स भवन के निर्माण कार्य में 1 हजार 700 कामगारों को लगाया गया है, जो दिन रात काम कर रहे हैं. देवघर उपायुक्त खुद इसकी मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं. अब एम्स में ओपीडी जल्द शुरू करने की तैयारी की जा रही है, जिसकी जानकारी देवघर उपायुक्त ने दी है. इसके इक्यूपमेंट भी आने शुरू हो गए हैं. एम्स निर्माण में लगाई गई एनबीसीसी कंपनी की ओर से ओपीडी भवन को एम्स को सुपुर्द करने का इंतजार है.
ये भी पढ़ें-लोहरदगाः डांडू पंचायत का अस्पताल भवन लापता, जानें क्या है माजरा
पड़ोसी राज्यों को भी मिलेगा लाभ
जानकारी के मुताबिक, जहां डॉक्टर्स के आने जाने के लिए बस और जसीडीह स्टेशन से मरीजों के लिए ऑटो और टैक्सी चलाने की व्यवस्था की गई है. वहीं इंडियन ऑयल की ओर से हाईटेक एंबुलेंस देकर जल्द एम्स ओपीडी चालू करने गुजारिश की गई है. कुल मिलाकर ओपीडी शुरू करने की दिशा में प्रबंधन तेजी से आगे बढ़ रहा है. यहां ओपीडी शुरू होने के बाद संथाल परगना ही नहीं पड़ोसी राज्यों के लोगों को भी स्वास्थ्य लाभ मिलेगा.