देवघरःआज नवरात्र का पहला दिन है. इसे लेकर जगह-जगह मंदिर सज चुके हैं. बीते वर्षों में नवरात्र के दिनों में जिले में स्थित बाबा मंदिर में काफी भीड़ उमड़ती थी, लेकिन कोरोना के कारण गाइडलाइन के मद्देनजर सीमित संख्या में ही लोग बाबा मंदिर पहुंच पाए. इसको देखते हुए बाबा मंदिर पुरोहितों ने कलश स्थापना कार्यक्रम को ऑनलाइन प्रसारित किया.
देवघरः बाबा मंदिर में कलश स्थापना कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण, लोगों ने घर बैठे किए दर्शन - देवघर बाबा मंदिर में कलश स्थापना
कोरोना के कारण देवघर स्थित बाबा मंदिर में नवरात्र के पहले दिन गाइडलाइन को देखते हुए सीमित संख्या में लोग मंदिर पहुंचे. भक्तों की सीमित संख्या को देखते हुए बाबा मंदिर पुरोहितों ने कलश स्थापना के कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण किया.
इसे भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना जांच हुआ सस्ता, आप भी जानें किस टेस्ट में देने होंगे कितने पैसे
कलश स्थापना का कार्यक्रम ऑनलाइन
जिले में स्थित बाबा मंदिर में 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक में बाबा बैद्यनाथ साक्षात विराजमान हैं. कहा जाता है कि यहां माता सती का हृदय कट कर गिरा था, तब से इसे हृदया पीठ भी कहा जाता है. यहां शिव और शक्ति एक साथ विराजमान हैं. नवरात्र की शुरुआत के साथ ही भक्त बाबा की पूजा-अर्चना कर दोहरा पुण्यफल हासिल करते हैं. भक्त एक साथ माता सती और बाबा भोले का एक साथ आशीर्वाद प्राप्त कर धन्य होते हैं. आम दिनों में बाबा दरबार में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती थी, लेकिन कोरोना के कारण सीमित संख्या में ही लोग बाबा मंदिर पहुंचे. इस दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन किया गया. वहीं, भक्त की सीमित संख्या को देखते हुए बाबा मंदिर पुरोहितों ने कलश स्थापना का कार्यक्रम ऑनलाइन किया.