देवघर: झारखंड में साइबर अपराधी तेजी से पैर फैला रहे हैं. देवघर जिले में भी साइबर अपराधी सक्रिय हो रहे हैं. इनके खिलाफ पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है. देवघर अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट को मिली गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पालोजोरी थाना क्षेत्र से एक साइबर क्राइम में संलिप्त युवक को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें:अमेरिका का दूल्हा बनकर लड़की से 7 लाख की ठगी, मैरेज साइट के जरिये हुई थी पहचान
साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी पश्चिम बंगाल के वर्धमान के रहनेवाला है और उसका नाम सलीमउद्दीन मौला है. वह पिछले कई दिनों से अपने ससुर के घर पालोजोरी थाना क्षेत्र के बरमसोली गांव में रहकर साइबर क्राइम की वारदात को अंजाम देता था. पुलिस पूछताछ में सलीमउद्दीन ने स्वीकार किया है कि वह करीब 1 महीने से साइबर अपराधियों द्वारा ठगे गए पैसों को अपने फर्जी बैंक अकाउंट में मंगाता था. इसके बाद एक निर्धारित कमीशन के बाद उन पैसों की निकासी करता था.
लिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन, एक सिम कार्ड, चार एटीएम कार्ड और नगद 50000 रुपए बरामद किए हैं. वहीं, इसके पास से जब्त एटीएम कार्ड से संबंधित बैंक खाते के खिलाफ राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट थाने में मामला दर्ज है, जिसकी जांच भी की की जा रही है. इसके अलावा अभियुक्त के पास से जब्त चारों एटीएम से संबंधित बैंक खाते में साइबर अपराध से संबंधित लाखों रुपए लेन-देन होने के कारण संबंधित बैंक द्वारा होल्ड लगाया गया है. इसकी भी जांच देवघर पुलिस के द्वारा की जा रही है.
देवघर पुलिस की माने तो गिरफ्तार साइबर अपराधी अपने क्षेत्र में साइबर क्राइम करने के लिए युवकों को अपने साथ जोड़ता था और उनके द्वारा चुराए गए पैसे को कमीशन लेकर एटीएम से निकाला जाता था. गिरफ्तार अपराधी की तलाश पिछले कई महीनों से पुलिस कर रही थी. पिछले एक महीने से वह अपने ससुराल में रहकर साइबर क्राइम की वारदात को अंजाम दे रहा था, साथ ही अन्य साइबर क्राइम में संलिप्त युवकों का पैसे का लेनदेन भी करता था. साइबर क्राइम पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर उक्त साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है.