झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ब्लड बैंक से खून नहीं मिलने से बच्चे की गई जान, उपायुक्त ने दिए जांच के आदेश - Shortage of blood in deoghar blood bank

देवघर के ब्लड बैंक में खून की कमी की वजह से एक पांच वर्षीय बच्चे की जान चली गई. गुड़िया देवी अपने पांच वर्षीय बच्चे को लेकर एक सप्ताह से ब्लड बैंक की चक्कर लगा रही थी. ब्लड बैंक में खून नहीं रहने की बात कहकर कर्मचारी उसे वापस भेज दे रहे थे.

one-child-died-after-not-receiving-blood-from-deoghar-blood-bank
बच्चे की मौत

By

Published : Sep 1, 2020, 6:48 PM IST

देवघर:जिले के ब्लड बैंक्स में इन दिनों खून की काफी कमी है, जिस कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. आलम यह कि खून नहीं मिलने से एक पांच साल के बच्चे की मौत हो गई. इस मामले में किसकी लापरवाही है उपायुक्त ने इसकी जांच करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया है, साथ ही उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भी आदेश दिया है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढे़ं:- दुमका: ट्रक चालक से 15 लाख की लूट, सैंथिया के आलू व्यवसायी का था रुपया

जानकारी के मुताबिक जसीडीह थाना क्षेत्र के बांका पंचायत की रहने वाली गुड़िया देवी अपने पांच वर्षीय बच्चे को लेकर एक सप्ताह से ब्लड बैंक की चक्कर लगा रही थी. ब्लड बैंक में खून नहीं रहने की बात कहकर कर्मचारी उसे वापस भेज दे रहे थे. मंगलवार को बच्चे के लिए खून लेने गुड़िया फिर से ब्लड बैंक पहुंची तो उन्हें अस्पताल से चिट्ठी लिखाकर लाने को कहा. गुड़िया जब अस्पताल पहुंची तो अस्पताल में डॉक्टर नहीं रहने के कारण चिट्ठी लेने में देरी हो गई. वहीं कुछ लोगों ने भी अस्पताल कर्मियों को बच्चे का हालात खराब होने की बात बताई, जिसके बाद उसे चिट्ठी दिया गया. जब तक चिट्ठी लेकर गुड़िया ब्लड बैंक पहुंचती तब तक बच्चे ने दम तोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details