देवघरः हिमाचल प्रदेश की महिला आईपीएस अधिकारी से साइबर ठगी करने की कोशिश करने के मामले में एक साइबर अपराधी को देवघर साइबर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अपराधी के पास से एक मोबाइल फोन, एक सिम कार्ड और 2 एटीएम कार्ड भी बरामद किया गया है.
आईपीएस अधिकारी से ठगी का प्रयास
देवघर एसपी को सूचना मिली थी कि हिमाचल प्रदेश की एक महिला आईपीएस अधिकारी से एक साइबर अपराधी ने पीएनबी बैंक का अधिकारी बनकर साइबर ठगी करने का प्रयास किया है. इसके साथ ही साइबर अपराधी ने महिला आईपीएस अधिकारी के साथ अभद्रता भी की. इसके अलावा साइबर अपराधी ने मैसेज कर अश्लील शब्द और गाली का भी प्रयोग किया था.