देवघरः अमित सिंह हत्याकांड (Amit Singh murder case) में एक और आरोपी पटना से गिरफ्तार किया गया है. इस केस में आपसी रंजिश और विवाद में हत्या की बात सामने आ रही है. देवघर कोर्ट परिसर में अमित सिंह की हत्या में शामिल सभी दोस्त हैं. जिसमें चंद्रभूषण, अनीश, आशुतोष, मानिक, उज्जवल और मुचकून मिलकर रंगदारी करते थे. पैसे की लेनदेन और आपसी विवाद में ही अमित सिंह की हत्या की गयी थी, वो सभी अपराधी पटना से देवघर बाइक पर आए थे. ये तमाम जानकारी देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट ने दी है.
इसे भी पढ़ें- देवघर कोर्ट परिसर में अमित सिंह हत्याकांड में DGP गंभीर, मौका-ए-वारदात का किया निरीक्षण
18 जून को देवघर कोर्ट परिसर के पास हुए अमित सिंह हत्याकांड में संलिप्त एक आरोपी को देवघर पुलिस ने पटना से गिरफ्तार (accused arrested from Patna) किया है. घटना के दिन घटनास्थल से मिले राउटर के आधार पर गठित पुलिस टीम द्वारा चन्दन को गिरफ्तार किया गया. इसके ऊपर अपराधी को देवघर से बाहर ले जाने का आरोप है. देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट ने इसकी जानकारी दी है. एसपी ने बताया कि आपसी रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई में अमित सिंह की हत्या की गई थी और देवघर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक निजी आवास में उसका निवास स्थान हुआ करता था. इस हत्याकांड में शक के आधार पर देवघर पुलिस ने बिहार के 2 पुलिसकर्मी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.
देवघर के प्रसिद्ध व्यवसायी चंचल कोठारी अपहरण कांड के मुख्य आरोपी के तौर पर देवघर कोर्ट में अमित की पेशी के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. मृतक आपराधिक चरित्र का व्यक्ति था और वह हत्या के केस में बिहार के बेऊर जेल में सजायाफ्ता कैदी था. बिहार पुलिस की अभिरक्षा में ही देवघर कोर्ट में उसकी पेशी 18 जून को होने के बाद वह अपने वकील से मिलने गया था. इसी दौरान वहां पहले से घात लगाए दो अपराधियों ने ताबड़तोड़ उस पर गोलियां चलाई, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
इस घटना के बाद कोर्ट सहित पूरे कचहरी परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे थे. पिछले कुछ दिन पहले ही कोर्ट परिसर की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है. गुरुवार को झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा द्वारा भी देवघर दौरे के क्रम में कोर्ट परिसर और आसपास सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया. साथ ही उनके द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण भी किया गया. अमित सिंह हत्या के मामले में गिरफ्तार चंदन की निशानदेही पर पुलिस मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी में जुट गई है.