देवघर:बारिश के दौरान वज्रपात से देवघर में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. घटना कुंडा थाना क्षेत्र के चांदडीह घसको गांव के समीप हुई है. बताया जाता है कि शख्स बहियार में अपने खेत के पास भैंस चरा रहा था. इसी दौरान बारिश शुरू हो गई और अचानक वज्रपात होने से माखन पंडित (65) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई.
ये भी पढ़ें-Murder In Deoghar: देवघर में मुखिया के चाचा की हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस
पुत्र ने पिता को पहुंचाया अस्पताल, चिकित्सक ने किया मृत घोषितःलोगों ने फौरन मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दी. जिसके पश्चात माखन पंडित का पुत्र भूदेव कुमार पंडित मौके पर पहुंचा और आनन-फानन में अपने पिता को इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर पहुंचाया. जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने माखन को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद डॉक्टर ने मामले की जानकारी बैद्यनाथधाम ओपी प्रभारी को दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस इमरजेंसी ओपीडी पहुंची और घटना की जानकारी प्राप्त की. पुलिस ने अस्पताल में ही उपस्थित परिजनों के समक्ष पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित शव गृह में रखवा दिया. सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम कराने के पश्चात शव उनके परिजन को सौंप दिया जाएगा.
बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे बुजुर्ग ने ली थी शरणः मामले में मृतक के पुत्र भूदेव कुमार पंडित ने बताया कि पिता भैंस चराने के लिए गांव के बगल स्थित बहियार गए थे. वहां अपने खेत में धनरोपनी का काम चल रहा था. इसी दौरान अचानक तेज वर्षा होने लगी. बारिश से बचने के लिए पिता खेत के बगल में एक पेड़ के नीचे शरण ले ली. इसी दौरान अचानक वज्रपात हो गया, जिससे उनकी मौत हो गई. घटना के बाद आसपास के लोगों ने उन्हें होश में लाने की कोशिश की, लेकिन शरीर में किसी प्रकार का कोई मूवमेंट नहीं था. जिसके बाद उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सक ने जांच कर वृद्ध को मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.