देवघर: जिला पुलिस को एक फिर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जिले की नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को कुख्यात अपराधी बाबा परिहस्त को गिरफ्तार कर लिया है. उस पर जिले के कई थानों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि कुख्यात अपराधी बाबा परिहस्त पर जिले के कई थानों में हत्या और रंगदारी जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं. उसकी गिरफ्तारी कुंडा थाना कांड संख्या 104/2020 को लेकर की गई है. एसपी ने बताया कि बाबा परिहस्त की गिरफ्तारी के बाद अपनी स्वीकारोक्ति बयान में कई जमीन कारोबारियों के साथ संबंध होने की बात कही है और पुलिस अब उन जमीन कारोबारियों के बारे में जानकारी जुटाने में लग गई है.