देवघरः समय पर मानसून के आने से किसानों के साथ-साथ लोगों और अधिकारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं. समय पर पर्याप्त मात्रा में हुई बारिश ने कई जिलों के नदी-तालाब को लबालब भर गए हैं. मानसून में हुई बारिश से देवघर नगर निगम काफी खुश है. क्योंकि वक्त पर पर्याप्त बारिश ने देवघर के पीने के पानी की समस्या का समाधान कर दिया है.
बारिश से देलघर शहर का भूगर्भीय जलस्तर बढ़ा तो दूसरी तरफ शहर का नंदन लेक भी लबालब भर गया. जिसकी बदौलत अब नगर निगम पाइप लाइन की मदद से करीब 40 घरों में पीने का पानी पहुंचा रहा है. जिससे हर साल पेश आने वाली पेयजल की दिक्कत इस साल नहीं हो रही है और तो और इस साल गर्मियों में भी नगर निगम ने शहर में निर्बाध जलापूर्ति की है. शहर में पेयजलापूर्ति में सुधार की वजह से और भी लोगों को पानी के नए कनेक्शन से जोड़ा गया है. जलापूर्ति की समस्या के स्थायी समाधान के लिए पुनासी योजना पर भी लगातार काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में मानसून सक्रिय, अगले 5 दिनों तक भारी बारिश के साथ वज्रपात की संभावना