झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघरः शिवगंगा सरोवर में अब नहीं होगा प्रतिमा का विसर्जन, बनेंगे अलग घाट - देवघर शिवगंगा में अब नहीं होगी मूर्ती विसर्जन

देवघर में मूर्ति विसर्जन को लेकर नगर आयुक्त, उपायुक्त और एसडीएम ने जलसार तालाब का निरीक्षण किया. उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि हर साल की तरह इस साल शिवगंगा में मूर्तियों का विसर्जन नहीं होगा. विसर्जन के लिए एक अन्य घाट का निर्माण किया जाएगा, जहां जलस्तर कम हो और लोग गंदगी कम फैला सके.

शिवगंगा में अब नहीं होगा मूर्ति का विसर्जन

By

Published : Oct 4, 2019, 3:03 PM IST

देवघरः हमेशा से जिले में सभी मूर्तियों का विसर्जन शिवगंगा सरोवर में होता रहा है. जिस वजह से तालाब में गंदगी फैलती है. प्रशासन की ओर से लगातार अपील की जाती है, लेकिन लोग इसे गंभीरता से नहीं लेते हैं. इसबार प्रशासन मूर्ति विसर्जन को लेकर काफी गंभीर है. इसके लिए प्रशासन की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.

देखें पूरी खबर

जिला प्रशासन मूर्ति विसर्जन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर रही है. जिसको लेकर नगर आयुक्त, उपायुक्त और एसडीएम सहित तमाम विभागीय पदाधिकारियों ने जलसार तालाब का निरीक्षण किया और दूसरे घाट के निर्माण की बात कही. उन्होंने कहा कि मूर्तियों के विसर्जन के लिए एक अलग घाट बनाया जाएगा, जिसमें कम पानी के साथ गंदगी कम फैले.

ये भी पढ़ें- बोकारोः आज शाम ईटीवी भारत पर होगा रास डांडिया का लाइव प्रसारण, शाम 7 बजे से कार्यक्रम शुरू


बहरहाल, उपायुक्त नैंसी सहाय का कहना है कि शिवगंगा सरोवर में मूर्ति विसर्जन से गंदगी बढ़ जाती है. जिसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है ताकि आने वाले दिनों में प्रसाद योजना के तहत होने वाले शिवगंगा सरोवर का विकास कार्य सफलतापूर्वक हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details