देवघरः हमेशा से जिले में सभी मूर्तियों का विसर्जन शिवगंगा सरोवर में होता रहा है. जिस वजह से तालाब में गंदगी फैलती है. प्रशासन की ओर से लगातार अपील की जाती है, लेकिन लोग इसे गंभीरता से नहीं लेते हैं. इसबार प्रशासन मूर्ति विसर्जन को लेकर काफी गंभीर है. इसके लिए प्रशासन की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.
जिला प्रशासन मूर्ति विसर्जन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर रही है. जिसको लेकर नगर आयुक्त, उपायुक्त और एसडीएम सहित तमाम विभागीय पदाधिकारियों ने जलसार तालाब का निरीक्षण किया और दूसरे घाट के निर्माण की बात कही. उन्होंने कहा कि मूर्तियों के विसर्जन के लिए एक अलग घाट बनाया जाएगा, जिसमें कम पानी के साथ गंदगी कम फैले.