देवघर: कोरोना बंदी को लेकर देश के सभी छोटे बड़े उद्योग के साथ आवाजाही बंद है. ऐसे में लोगों के सामने भुखमरी की स्थिति पैदा न हो, इसके लिए प्रधानमंत्री ने सक्षम लोगों से अपील कर सहायता देने की अपील की है.
खाद्य सामग्री का वितरण
गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने जरुरतमंदों के चेहरे पर खुशी लाने के लिए पहल की है. इसके लिए एक लाख जरूरतमंद परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण करने का लक्ष्य रखा है, जिसकी पहली खेप में 20 हजार पैकेट उन परिवारों के लिए ट्रक के माध्यम से गोड्डा भेजा गया.