देवघर: गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने शुक्रवार को देवघर नगर निगम में एक बैठक की, जिसमें नगर निगम के सभी अधिकारी सहित कई वार्ड पार्षद मौजूद रहे.
बैठक के बाद निशिकांत दुबे ने कहा कि टावर चौक का जीर्णोद्धार की राशि अबतक पड़ी हुई है, जिसका टेंडर होना है जो अबतक नहीं हो पाई है. उन्होंने बताया कि नगर निगम चुनाव का भी समय नजदीक आ गया है, ऐसे में चुनाव से पहले टावर चौक का जीर्णोद्धार के लिए टेंडर हो, इसके लिए बैठक की गई.