झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर में सेप्टिक टैंक में 6 लोगों की मौत: निशिकांत दुबे ने पीड़ित परिवार को दी आर्थिक मदद

देवघर में सेफ्टिक टैंक में दम घुटने से 6 लोगों की मौत हो गई थी. सभी सेप्टिक टैंक की सेंट्रिंग खोलने के लिए एक एक कर अंदर घुसे थे. इस मामले में सांसद निशिकांत दुबे ने पीड़ित परिवार को 15-15 हजार रुपये मदद देने की घोषणा की है.

Nishikant Dubey declares help to victims in case of death in septic tank in deoghar
निशिकांत दुबे ने घटना पर जताया दुख

By

Published : Aug 10, 2020, 6:09 PM IST

देवघर: जिले के देवीपुर में रविवार को सेप्टिक टैंक में एक साथ 6 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद इलाके में कोहराम मचा हुआ है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना पर गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने दुख जताया है, साथ ही पीड़ित परिवार को मदद की घोषणा की है.

निशिकांत दुबे का ट्वीट

मामले की जानकारी मिलते ही डीसी ने सरकार से मिलने वाली हर सुविधा दिलाने का आश्वासन दिया है. बताया जा रहा है कि सेप्टिक टैंक की सेंट्रिंग खोलने के लिए सभी एक एक कर अंदर घुसे, जिससे अंदर सभी की दम घुटने से मौत हुई है. सभी को जेसीबी मशीन की मदद से निकालकर आनन-फानन में अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया था.

निशिकांत दुबे का ट्वीट

इस भी पढ़ें:- दम घुटने से 6 लोगों की मौत के बाद कराया गया पोस्टमार्टम, परिजनों को सौंपा शव

गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने इस घटना के ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा है कि मैं मृतकों के परिजनों के साथ हमेशा खड़ा हूं, उनका हर संभव मदद किया जाएगा. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 15-15 हजार रुपये देने की घोषणा की है.

आपको बता दें कि मारनेवालों में गृह स्वामी दो सगे भाई ब्रजेशचंद्र बर्णवाल और मिथलेश बर्णवाल थे, साथ ही ठेकेदार के रूप में काम कर रहे गोविंद मांझी, बबलू मांझी, लालू मांझी तीनों आपस में पिता पुत्र हैं, जो देवीपुर के रजपुरा के रहने वाले हैं. वहीं, एक लीलू मुर्मू देवीपुर के ही पिरहाकट्टा का रहने वाला है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details