झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर के 9 खिलाड़ी खेलेंगे 67वीं नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता, रांची में हुआ था ट्रायल - देवघर से हैंडबॉल प्रतियोगिता में चयन

67वें स्कूल नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता(67th School National Handball Competition) के लिए देवघर के 9 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. जिससे पूरे शहर में खुशी का माहौल है. ट्रायल में कुल 13 खिलाड़ियों ने भाग लिया था, जिसमें से 9 लोगों को चयनित किया गया है.

9-children-deoghar-selected-67th-school-national-handball-competition
67वें स्कूल नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में देवघर से 9 खिलाड़ियों का चयन

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 28, 2023, 11:57 AM IST

देवघर:67वें स्कूल नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में देवघर के 9 खिलाड़ियों का चयन होने से शहर में खुशी का माहौल है. आपको बता दें कि बिरसा हैंडबॉल एकेडमी के बच्चों का रांची में राज्यस्तरीय हैंडबॉल ट्रायल का आयोजन किया गया था. जिसमें देवघर से राष्ट्रीय कोच राजेश रंजन के नेतृत्व में 13 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. फिर ट्रायल के अंत में 9 बच्चों का सफलतापूर्वक चयन हुआ.

इसे भी पढ़ें:खेलो झारखंड के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्कूल प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहा कोडरमा, खिलाड़ियों ने 5 स्वर्ण सहित जीते कुल 29 पदक

किस श्रेणी में किसका हुआ चयन:चयनित 9 प्रतिभागियों में से 7 प्रतिभागी देवी डीएवी स्कूल से हैं. चुने गए बच्चों में अंडर-19 के बालक वर्ग में आयुष संतोषी, शिवम चौधरी, सुधांशु कुमार. अंडर 17 बालक वर्ग में अभिनव कुमार, वीर कुमार राज. अंडर-14 बालक वर्ग में यशराज, आशीष यादव शामिल हैं. वहीं अंडर-17 बालिका वर्ग में लक्ष्मी भारद्वाज और तृषा रानी का चयन हुआ है.

जिला खेल सचिव आशीष झा ने चयनित बच्चों को किया प्रोत्साहित:इस मौके पर जिला खेल सचिव आशीष झा ने चयनित बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आने वाले समय में देवघर के बच्चे राज्य नहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रौशन करेंगे. जिस प्रकार जिले के खिलाड़ियों का चयन राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है, उससे आने वाले समय में देवघर खेल स्तर का मानचित्र विश्व पर अंकित होगा. वहीं स्कूल के प्राचार्य विजय कुमार ने भी खुशी जताते हुए कहा कि देवघर के लिए यह गर्व करने वाली बात है. इस दौरान खिलाड़ियों के साथ जिला के सीनियर खिलाड़ी शालू चौधरी और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक कुमार भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details