झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर में ईटीवी भारत की खबर का असर, टीबी अस्पताल को मिला नया भवन - झारखंड

ईटीवी भारत की पहल के बाद सिविल सर्जन कृष्ण कुमार ने टीबी अस्पताल के लिए नए भवन का प्रबंध किया. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल के सामने टीबी केंद्र के शिफ्ट हो जाने से न सिर्फ निगरानी रखी जा सकेगी, बल्कि मरीजों का बेहतर इलाज भी हो सकेगा.

जानकारी देते कृष्ण कुमार, सिविल सर्जन

By

Published : Mar 13, 2019, 7:40 PM IST

देवघर: जिले की स्थापना के बाद से लगातार जर्जर भवन मेंसंचालित टीबी केंद्र के दिन अब बहुरने वाले हैं. ईटीवी भारत की पहल के बाद सिविल सर्जन कृष्ण कुमार ने न सिर्फ टीबी अस्पताल के लिए नए भवन का प्रबंध किया. साथ ही टीवी केंद्र में तमाम आधुनिक मशीनों को भी इंस्टॉल किया गया. जिसकी मदद से मरीजों की आसानी से जांच की जा सकेगी.

जानकारी देते कृष्ण कुमार, सिविल सर्जन

सिविल सर्जन कृष्ण कुमार ने बताया कि अस्पताल में इलाज करवाने आए मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल के सामने टीबी केंद्र के शिफ्ट हो जाने से न सिर्फ निगरानी रखी जा सकेगी, बल्कि मरीजों का बेहतर इलाज भी हो सकेगा.

बता दें कि जिले के एकमात्र टीबी केंद्र भवन की हालत बिल्कुल जर्जर हो चुकी है. जिला सदर अस्पताल से काफी दूर होने की वजह से इसपर लगातार निगरानी नहीं हो पा रही थी. जिसे लेकर शिकायतों का अंबार लगता जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details