झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर की नेहा ने जीता मिस झारखंड का खिताब, विधायक नारायण दास ने किया सम्मानित - नेहा ने जीता मिस झारखंड का खिताब

उत्तराखंड में आयोजित मॉडलिंग प्रतियोगिता 2020 में देवघर की नेहा शर्मा को मिस झारखंड का खिताब मिला है. इसको लेकर विधायक ने नेहा शर्मा को सम्मानित किया.

Neha of Deoghar won title of Miss Jharkhand
देवघर की नेहा ने जीता मिस झारखंड का खिताब

By

Published : Jan 4, 2021, 8:11 PM IST

देवघर:उत्तराखंड में आयोजित मॉडलिंग प्रतियोगिता 2020 आयोजित की गई थी. इस प्रतियोगिता में नेहा शर्मा को मिस झारखंड का खिताब मिला है. इसको लेकर विधायक नारायण दास ने उन्हें सम्मानित किया. उत्तराखंड की एक निजी संस्था की ओर से ये प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-रांची में दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या, ग्राउंड जीरो पर ईटीवी भारत

मॉडलिंग में करियर बनाना चाहती हैं नेहा

नेहा देवघर की रहनेव वाली हैं. उन्होंने जिला के रमा देवी बाजला कॉलेज से अपनी पढाई पूरी की है. नेहा को मिली इस सफलता से उनके परिजन, दोस्त और रिस्तेदारों में खुशी का माहौल है. स्थानीय विधायक नारायण दास ने एक कार्यक्रम में नेहा शर्मा को सम्मानित किया है. मौके पर विधायक नारायण दास ने कहा कि देवघर झारखंड की सांस्कृतिक राजधानी है. यहां की प्रतिभा ने कई मंच पर अपना लोहा मनवाया है. विधायक ने नेहा शर्मा को आगे और भी उपलब्धियां हासिल करने की शुभकामनाएं दी है. हालांकि मिस झारखंड बनीं नेहा शर्मा ने इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता और दोस्तों को दिया है. वह मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details