झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

श्रावणी मेले के लिए प्रशासन मुस्तैद, NDRF की दो टीमें रहेंगी हर पल मौजूद - देवघर समाचार

देवघर के विश्व प्रसिद्ध श्रावण मेले में हर वर्ष लाखों श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण के लिए आते हैं. इनकी सुरक्षा, सुविधा का ख्याल रखना एक बड़ी चुनौती है, इसे देखते हुए प्रशासन अपनी तरफ से कोई कटौती नहीं करना चाहती.

श्रावणी मेले में NDRF की दो टीमें रहेंगी हर पल मौजूद

By

Published : Jul 21, 2019, 1:11 PM IST

देवघर: श्रावणी मेला को लेकर सरकार ने सुरक्षा, स्वच्छता और विनम्रता को अपना मूलमंत्र माना है. इसे ध्यान में रखते हुए देवघर प्रशासन ने प्रतिदिन आने वाले लाखों कांवरियों के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की है. कांवरियों की सुरक्षा में कोई कमी नहीं रह जाए इसके लिए एनडीआरएफ की दो टीमें बुलाई गई है.

देंखे वीडियो


भक्तों की सुरक्षा को देखते हुए एनडीआरएफ की एक टीम जहां चौबिस घंटे शिवगंगा किनारे डटी रहेगी वहीं दूसरी टीम को बाबा मंदिर, संस्कार मंडप, क्यूकॉम्प्लेक्स, बीएड कॉलेज और नंदन पहाड़ के पास तैनात किया गया है.
एनडीआरएफ की दोनों टीमों में कुल 90 लोग हैं जिसमें तीन इंस्पेक्टर और एक कमांडेंट भी शामिल है. जिनके पास फर्स्ट एड के साथ किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए सभी सुविधाएं मौजूद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details