झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर में राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता 4 जून से, 1,300 पहलवान करेंगे शिरकत - देवघर में राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का होगा आयोजन

देवघर में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. यह आयोजन 4 से 6 जून तक चलेगा. इसकी जानकारी देवघर कुश्ती संघ के अध्यक्ष विजय प्रताप सनातन ने दी है.

National wrestling competition will be organized in Deoghar
देवघर में राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का होगा आयोजन

By

Published : Feb 20, 2021, 6:26 PM IST

देवघर: देवघर जिला धार्मिक नगरी के साथ-साथ पर्यटक स्थल भी है, जहां हजारों लोगों का हमेशा का आना-जाना लगा रहता हैल, लेकिन देवघर अब खेल में भी आगे आने लगा है. ऐसे में देवघर में अब कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है, जो 4 जून से 6 जून तक चलेगा.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-रोहतक के कुश्ती अखाड़े में खूनी खेल, गोलीबारी में पांच की मौत

1,300 पहलवान करेंगे शिरकत

इस प्रतियोगिता में कुल 1,300 पहलवान शिरकत करेंगे, जिसका आनंद देवघरवासी ले सकेंगे, साथ ही स्थानीय पहलवानों को भी मौका मिलेगा. इस कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों से पहलवान शिरकत करेंगे. इसकी जानकारी देवघर कुश्ती संघ के अध्यक्ष विजय प्रताप सनातन ने दी है, जो देवघरवासियों के लिए गौरव की बात है.

ये भी पढ़ें-कुश्ती चैंपियन सुशील पहलवान के गांव में शुरू हुई धोनी-विराट बनाने की तैयारी

देवघर में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में 50 से ज्यादा तकनीकी पदाधिकारी, प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ-साथ भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष सह कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह भी मौजूद रहेंगे. इस प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय कुश्ती में शिरकत कर चुके पहलवानों के भी आने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details