रांची: झारखंड के देवघर जिला अंतर्गत मधुपुर में सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर मामूल शेख (Junior Engineer Mamul Sheikh) अपने किराए के मकान में मृत पाए गए. उनका शव नग्न हालत में बरामद (Naked body of Junior Engineer) किया गया है. मामला हत्या का है या आत्महत्या का, फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है.
देवघर में जूनियर इंजीनियर कमरे में मृत पाए गए, नग्न हालत में मिला शव - Jharkhand News
देवघर के मधुपुर में जूनियर इंजीनियर मालूम शेख (Junior Engineer Mamul Sheikh) का शव उन्हीं के कमरे से मिला है. मामला हत्या का है या आत्महत्या का इसे लेकर जांच की जा रही है.
![देवघर में जूनियर इंजीनियर कमरे में मृत पाए गए, नग्न हालत में मिला शव Naked body of Junior Engineer](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16633048-thumbnail-3x2-deoghar.jpeg)
बताया गया कि मामूल शेख केलाबागान मोहल्ला में अपनी पत्नी के साथ रहते थे. पर इन दिनों पत्नी कहीं गई हुई हैं, शेख वहां अकेले थे. मंगलवार को वह कार्यालय नहीं पहुंचे. पुलिस ने बताया कि उनकी पत्नी कार्यालय में लगातार फोन कर पूछ रही थीं कि वे ड्यूटी पर पहुंचे हैं या नहीं. अनहोनी की आशंका होने पर उन्होंने बुधवार को मधुपुर थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी.
घर का दरवाजा अंदर से बंद होने की वजह से पुलिस दरवाजा तोड़कर दाखिल हुई तो उनका शव नग्न हालत में मिला. वह पाकुड़ जिले के महेशपुर के रहने वाले थे और इन दिनों वह सिंचाई विभाग के सिकटिया बुढ़ई कैम्प में तैनात थे. मधुपुर के एसडीपीओ विनोद रवानी ने बताया कि परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है. उनके आने का इंतजार किया जा रहा है.