झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दहेज लोभियों ने ली महिला की जान, हत्या कर शव को छुपाने के लिए कुंए में फेंका - ईटीवी झारखंड न्यूज

देवघर में दहेज की खातिर एक महिला की बली दे दी गई. सरस्वती के ससुराल वाले शादी के बाद भी उसके परिजनों से लगातार पैसे की मांग करते थे. मृतका के परिजनों ने ससुरालवालों पर सरस्वती को खाने में जहर देकर मारने का आरोप लगाया.

महिला का शव बरामद

By

Published : Jul 8, 2019, 9:44 PM IST

देवघर:जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र के जिदकुंडा गांव के एक कुंए से महिला का शव बरामद हुआ, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई. सरस्वती देवी के परिजनों ने उनके ससुराल वालों पर खाने में जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है.

देखें पूरी खबर

सरस्वती देवी के परिजनों का कहना है कि उसके ससुराल से हमेशा पैसे की मांग की जाती थी. पैसे की मांग पूरी नहीं करने का कारण ही उसकी हत्या की गई है, साथ ही उन्होंने कहा कि सरस्वती को रात के खाने में जहर दिया गया है जिससे उसकी मौत हो गई. उन्होंने ससुरालवालों पर शव को छुपाने के लिए उसे कुंए में फेंकने का आरोप लगाया. मृतक महिला की एक साल की बेटी है.

इसे भी पढ़ें:टैंकर और बाइक की जोरदार टक्कर, 2 लोगों की मौके ही मौत

वहीं, देवीपुर पुलिस का कहना है कि महिला की मौत कुंए में डूबने से हो सकती है. महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. महिला की मौत कैसे हुई इसकी जांच पुलिस कर रह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details